जीवन-व्यवस्था

जीवन-व्यवस्था

इस्लामी जीवन-व्यवस्था

इस्लाम-परिचय के संबंध में यह बात स्पष्ट रूप से सामने आती है कि यह सिर्फ कुछ धारणाओं, मान्यताओं, परम्पराओं, पूजा-पाठ, और रीतियों का धर्म नहीं है बल्कि एक समग्र धर्म है जो पूरी जीवन-व्यवस्था को समाहित करता है। यह सिर्फ एक जीवन-पद्धति (Way of Life) नहीं, एक जीवन संहिता (Code of Life) है। इसीलिए इस्लाम के लिए ‘मज़हब’ (धर्म,Religion) के बजाए ‘दीन’ का पारिभाषिक शब्द प्रयुक्त होता है।


इस्लाम की अपनी सुनिश्चित आध्यात्मिक व नैतिक व्यवस्था भी है और सांसारिक-जीवन व्यवस्था भी। निम्न पंक्तियों में इसकी जीवन-व्यवस्था के कुछ पहलुओं पर संक्षेप में प्रकाश डाला जा रहा है।

  • 8802281236

  • ई मेल : islamdharma@gmail.com